हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

आत्रेय ^१ वि॰ [सं॰ अत्रि]

१. अत्रि के गोत्रवाला ।

आत्रेय ^२ संज्ञा पुं॰

१. अत्रि के पुत्र—दत्त, दुर्वासा, चंद्रमा ।

२. आत्रेयी नदी के तट का प्रदेश जो दीनाजपुर जिले के अंतर्गत है ।

३. शिव की एक उपाधि [को॰] ।