आतशी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनआतशी वि॰ [फा़॰]
१. अग्नि संबंधी ।
२. अग्नि उत्पादक । जैसे,— आतशी शीशा जो सूर्यकरणों की उष्णाता एकत्र करके आग पैदा करता है ।
३. जो आग में तपाने से न फटे, न तड़के, जैसे,—आतशी शीशा । यौ॰.—आतशी आईना, आतशी शीशा=वह शीशा जिसके नीचे रखी हुई रुई आदि सूर्यताप से जल जाती है ।