क्रिया

  1. प्रहार, हमला

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

आक्रमण संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ आक्रमणीय, आक्रमित, आक्रांत]

१. बलपूर्वक सीमा का उल्लंघन करना । हमला । चढ़ाई । धावा । जैसे,—महमूद ने कई बार भारत पर आक्रमण किया ।

२. आघात पहुँचाने के लिये किसी पर झपटना । हमला । जैसे,— डाकुओं ने पथिकों पर आक्रमण किया ।

३. घेरना । छेंकना । मुहासिरा ।

४. आक्षेप करना । निंदा करना । जैसे,—इस लेख में लोगों पर व्यर्थ आक्रमण किया है ।

५. निकट जा पहुँचना [को॰] ।

६. भोजन [को॰] ।

७. शक्ति [को॰] ।