आकुंचन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनआकुंचन संज्ञा पुं॰ [सं॰ आकुञ्चन] [वि॰ आकुंचनीय आकुंचित]
१. सिकुड़ना । बटुरना । सिमटना । संकोच ।
२. वैशेषिक शास्त्र के अनुसार पाँच प्रकार के कर्मों में पदार्थों का सिकुड़न ।
३. ढेर लगाना [को॰] ।
४. टेढ़ा करना [को॰] ।
५. सेना का एक विशेष प्रकार का बढ़ाव [को॰] ।