हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

आकाशजल संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह जल जो ऊपर से बरसे । मेह का पानी । विशेष—मघा नक्षत्र में लोग बरसे हुए पानी को बरततों में भर कर रख लेते हैं । यह औषध के काम आता है ।

२. ओस ।