विशेषण

  1. अकस्मात् अप्रत्याशित रूप या एकाएक घटित होने या सामने आने वाला, अचानक

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

आकस्मिक वि॰ [सं॰] जो बिना किसी कारण के हो । जो अचानक हो । सहसा होनेवाला । जिसके होने का पहले से अनुमान न हो । यौ॰— अकस्मिक अवकाश, आकस्मिक छुट्टी = आचानक काम से ली जानेवाली छुट्टी ।