हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

आउस संज्ञा पुं॰ [सं॰ आशु, बँग॰ आउस] धान का एक भेद जो बंगाल में मई जून में बोया जाता है और अगस्त सितंबर में काटा जाता है । यह दो प्रकार का होता है— एक मोटा, दूसरा महीन या लेपी । भदई । ओसहन ।