हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

आँटियाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ 'आँटिया' से नाम॰ या अँटी]

१. उँगलियों के बीच में छिपाना । हथेली में छिपाना ।

२. चारो उँगलियों में लपेटकर ड़ोरे की पिंड़ी बनाना ।

३. घास, खर या पतली लकड़ियों का मुट्ठा बाँधना ।

४. टेंट में रखना । अंटी में रखना ।

५. गायब करना । हजम करना ।