हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

आँकना क्रि॰ स॰ [सं॰ अंकन] चिह्नित करना । निशान लगाना । दागना । उ॰—खिन खिन जीव सँड़ासन आँका । औ नित डोम छुआवहि बाँका ।-जायसी (शब्द॰) ।

२. कूतना । अंदाज करना । तखमीना करना । मूल्य लगाना । उ॰—सन् १९५१ की पशुगणना के अनुसार राज्य में पशुधन से प्राप्त होनेवाले पदार्थें का मूल्य २१ करो़ड़ रुपए आँका गया है ।-शुक्ल अभि॰ ग्रं॰, (विविध), पृ॰ १७ ।

३. अनुमान करना । ठहराना । निश्चित करना । उ॰—आम कों कहत आमली है आमली कों आम आक ही अनारन कों आँकिबो करति है ।— पद्माकर, ग्रं॰ पृ॰ २१८ ।