अस्थिर
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनअस्थिर ^१ वि॰ [सं॰]
१. जो स्थिर न हो । चंचल । चलायमान । डाँवाँडोल । उ॰—दावाग्नि-प्रखर लपटों ने कर दिया सघन बन अस्थिर ।-कामायमी, पृ॰ २८१ ।
२. —बे ठौरठिकाने का । जिसका कुछ ठीक न हो । उ॰—यों ही लगा बीतने उनका जीवन अस्थिर दिन दिन ।—कामायनी, पृ॰ ३३ ।
अस्थिर ^२पु [सं॰ स्थिर] जो चंचल न हो । स्थिर उ॰—भक्तनि हाट बैठि अस्थिर ह्व, हरि नग निर्मल लेहि काम-क्रोध मद- लोभ—मोह तू सकल दलाली देहि ।—सूर॰, १ । ३१० ।