प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

अस्थिपंजर संज्ञा पुं॰ [सं॰ अस्थिपञ्जर] शरीर का ढाँचा । हड्डी पसली । कंकाल । उ॰—धधक रही सब ओर भूख की ज्वाला है घर में । मांस नहीं है, शेष रही सब साँस अस्थिपंजर में ।-पथिक, पृ॰ ४१ ।