प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

अस्तित्व संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सत्ता का भाव । विद्यमानता । मौजूदगी । उ॰—सिर नीचा कर किसकी सत्ता सब करते स्वीकार यहाँ; सदा मौन हो प्रवचन करते जिसका वह अस्तित्व कहाँ ।— कामायनी, पृ॰ २६ ।

२. सता । भाव । उ॰—निज अस्तित्व बना रखने में जीवन आज हुआ था व्यस्त ।—कामायनी, पृ॰ ३३ ।