प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

असंभव ^१ वि॰ [सं॰ असम्भव] जो संभव न हो । जो हो न सके । अनहोना । नामुमकिन । उ॰—जायँ वे इस गेह ही से रूठ, यह असंभव, झूठ, निश्चय झूठ ।—साकेत पृ॰ १७८ ।

असंभव ^२ संज्ञा पुं॰

१. एक काव्यालंकार जिसमें यह दिखाया जाय कि जो बात हो गई है उसका होना असंभव था । उ॰—किहि जानी जलनिधि अति दुस्तर । पीवहिं घटज, उलंघहिं बंदर । (शब्द॰) ।

२. अनस्तित्व । न होना [को॰] ।

३. अनहोनी । असंभवता [को॰] ।