विश्लेषण

यदि कोई समान न हो तो उसे असमान कहते हैं।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

असमान ^१ वि॰ [सं॰] जो समान या तुल्य न हो । उ॰— हम लोंगों ने साधारण नागरिकों से असमान उत्सव मनाने का निश्चय किया था ।— इंद्र॰, पृ १३० ।

असमान ^२पु † संज्ञा पुं॰ [फा॰, आसमान] दे॰ 'आसमान' । उ॰— अचल अवलि असमान दसौ दिसि थर थर कपै ।— हम्मीर॰, पृ॰ १३ ।