हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

असमय ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] विपति का समया बुरा समय । उ॰— समय प्रतापभानु कर जानी । आपन अति असमय अनुमानी- मानस, १ ।१५८ ।

असमय ^२ क्रि॰ वि॰ कुपवसर । बेमौका । बेवक्त । उ॰— मैने असमय नहीं अचानक तुम्हें जागया ।— साकेत पृ॰ ४१५ ।