असगंध
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनअसगंध संज्ञा पुं॰ [सं॰ अश्वगंधा] एक सीधी झाड़ी जो गर्म प्रदेशों में होती है और जिसमें छोटे छोटे गोल फल लगते हैं । पर्या॰—अश्वगंधा । हयगंधा । वाजिगंधा । तुरंगगंधा । तुरगा । वाजिना । हया । बलद । वातघ्नी । श्यामला । कामरूपिणी । काला । गंधपत्री । वाराहपत्री । वाराहकर्णी । वनजा । हयप्रिया । पीवरा । पलाशपर्णी । कंबुका । कंबुकाष्ठ । प्रियकारी । अवरोहा । अश्वारोहिका । कुष्ठघातिनी । रमायनी । तिक्ता । विशेष—इसकी मोटी मोटी जड़ दवा के काम आती है और बाजारों में बिकती है । असगंध बलकारक तथा बात और कफ