अश्लीलता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] फूहड़पन । भद्दापन । गंदापन । लज्जा का उल्लंघन । निर्लज्जता । उ॰—यो भक्ति रस भी सन गया अश्लीलता की नीड़ में ।—भारत॰ पृ॰ १२३ । विशेष—काव्य में यह दोष माना जाता है ।