हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अशरफी संज्ञा स्त्री॰ [फा॰]

१. सोने का एक पुराना सिक्का जो सोलह रुपए से लेकर पचीस रुपए तक का होता था । मोहर ।

२. एक प्रकार का पीले रंग का फूल । गुल अशरफी ।