अविकारी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अविकारी वि॰ [सं॰ अविकारिन् ] [स्त्री॰ अविकारिणी]
१. जिसमें विकार न हो । विकारशून्य । निर्विकार । उ॰— व्याल पास सब भयउ खरारी । स्वबस अनंत एक अविकारी ।— तुलसी (शब्द॰)
२. जो किसी का वीकार न हो । उ॰—साँचो जो जीव सदा अविकारी । कयों वह हैत पुमान ते न्यारी ।— केशव (शब्द॰) ।