प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अवशेष ^१ वि॰ [सं॰]

१. बचा हुआ । शेष । बाकी । उ॰—चोर चला चोरी करन किये साहु का भेष । गल्ले सब जग मूसिया चोर रहा अवशेष । —कबीर (शब्द॰) ।

२. समाप्त ।

अवशेष ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अवशिष्ट] बची हुई वस्तु ।

२. अंत । समाप्ति ।