अल्लाह
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अल्लाह संज्ञा पुं॰ [अ॰] ईश्वर । उ॰—अल्लाह की नहीं तुझेऐ बेखबर तलाश ।—शेर॰, भा॰१, पृ॰ ६७१ । मुहा.—अल्लाह मियाँ की गाय=सीधा सादा । बहुत भोला । निष्कपट । अल्लाह आमीन से पालन=मनौती मानकर पालना । देवताओं की विनय करके पालना । अल्लाह ने अकल ही नहीं दी=परमात्मा ने बुद्धि पर परदा डाल दिया है । यौ.—अल्लाहताला=ईश्वर । अल्लाहबेली=ईश्वर तुम्हारा रक्षक है । अल्लहो अकबर=ईश्वर महान् है ।