प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अल्पप्राण ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह वर्ण जिसके उच्चारण में प्राणवायु का अल्प व्यवहार हो । व्यजनों के प्रत्येक वर्ग का पहला,

अल्पप्राण ^२ वि॰

१. कमजोर ।

२. अल्पश्वासवाला । श्वासरोगग्रस्त [को॰] ।