अल्टिमेटम
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अल्टिमेटम संज्ञा पुं॰ [अं॰] (किसी देश या राज्य का दूसरे देश या राज्य से) अंतिम प्रस्ताव, सूचना, पत्र या शर्तें, जिनके अस्वीकृत होने पर युद्ध के सिवा उपायांतर नहीं रहता । अंतिम पत्र । अंतिम सुचना; जैसे—'जापान ने चीन को अल्टिमेटम दिया है कि २४ घंटे के अंदर टिनसित खाली कर दो' ।— (शब्द॰) । विशेष—द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान में इसकी जागह हिंदी समा- चार पत्रो में 'अंतिमेत्यम' शब्द प्रचलित किया गया हैं ।