अलोप
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अलोप पु वि॰ [सं॰ लोप] दे॰ 'लोप' । उ॰—अलोप टोप कै अटोप चाइ चोप सों धरैं ।—पद्माकर ग्रं पृ॰ २८४ ।
अलोप संज्ञा पुं॰ [सं॰ अलोप] एक पेड़ जो सदा हरा रहता है । विशेष—इसके हरि की लाल और चिकनी लकड़ी बहुत मजबुत होती है । यह नाव और गाड़ी बनाने के काम में आती है तथा घरों में लगती है । इसकी लकड़ी पानी में खराब नहीं होती ।
अलोप संज्ञा पुं॰[सं॰]
१. लुप्त करना ।
२. पहले का निरचय रद्ध करना [को॰] ।