अलबेला
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अलबेला ^१ वि॰ [सं॰ अलभ्य+हिं॰ ला (प्रत्य॰)] [स्त्री॰ अलबेली]
१. बाँका । बना ठना । छैला ।
२. अनोखा । अनूठा । सुंदर; जैसे-'तुमने तो यह बड़ी अलबेली चीज निकाली ।'
३. अल्हड़ । बेपरवाह । मनमौजी । जैसे-यह बड़ा अलबेला है ।
अलबेला ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अलभ्य] नारियल का बना हुआ हुक्का । उ॰—खायकै पान बिदोरत होंठ हैं बैठि सभा में पिएँ अलबेला ।—वंशगोपाल (शब्द॰) ।