प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अलकनंदा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अकलनन्दा]

१. हिमालय (गढ़वाल) की एक नदी जो गंगोत्री के आगे भागीरथी (गंगा) की धारा से मिल जाती है ।

२. आठ से दस वर्ष उम्र तक की कन्या [को॰] ।