प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अरिष्टनेमि संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कश्यप प्रजापति का एक नाम ।

२. हरिवंश के अनुसार कश्यप का एक पुत्र जो विनता से उत्पन्न हुआ था ।

३. राजा सगर के श्वशुर का नाम ।

४. सोलहवें प्रजापति ।

५. जैनियों के बाईसवें तीर्थंकर ।

६. हरिवंश के अनुसार वृष्णि का एक प्रपौत्र जो चित्रक का पुत्र था ।