अरित्र
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अरित्र ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. बल्ला जिससे नाव खेते हैं । डाँड़ ।
२. क्षेपणी । निपातक ।
३. जल की थाह लेने की ड़ोरी ।
४. लंगर ।
अरित्र ^२ वि॰ [सं॰]
१. शत्रु से रक्षा करनेवाला ।
२. आगे बढ़ानेवाला [को॰] । यौ॰—अरित्रगाध=छिछला ।