संज्ञा

स्त्री.

  1. अल्जीरिया, बहरैन, चैड, कोमोरोस, जिबूटी, ईजिप्ट, ईराक, जार्डन, ...  की भाषा
  2. व्यक्ति

अनुवाद

विशेषण

अनुवाद

यह भी देखिए

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अरबी ^१ वि॰ [अ॰ अरब+फा॰ ई (प्रत्य॰)] अरब देश का ।

अरबी ^२ संज्ञा पुं॰

१. अरबी घोड़ा । अरब देश का उत्पन्न या अरबी नस्ल का घोड़ा । ताजी । ऐराकी । विशेष—यह सब घोड़ों से अधिक बलवान, मेहनती, सहिष्ण, और आज्ञानुवर्ती होता है । इसके नथने चौड़े, गाल और जबड़े मोटे, माथा चौड़ा, आँखें बड़ी बड़ी, थुथुने छोटे, पुट्ठा ऊँचा और दुम जरा ऊपर चढ़कर शुरू होती है । इसके कान छोटे, तथा दुम और अयाल के बाल चमकीले होते हैं ।

२. अरबी ऊँट । अरब देश का ऊँट । विशेष—यह बहुत दृढ़ और सहिष्णु होता है और बिना दाने पानी के मरुभूमि में चलता रहता है ।

३. अरबी बाजा । ताशा ।

अरबी ^३ संज्ञा स्त्री॰ अरब देश की भाषा ।