प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अयुत ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. दस हजार संख्या का स्थान ।

२. उस स्थान की संख्या ।

अयुत ^२ वि॰

१. असंबद्ध । युक्त न हो ।

२. अक्षुब्ध [को॰] ।