प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अमौआ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ आम+ औआ (प्रत्य॰)]

१. आम के फल का रंग । यह कई प्रकार होता है, जैसे, पीला, सुनहरा, माशी, किशनशी, मुँ निला ईत्यादि ।

२. अमौआ रंग का कपड़ा ।

अमौआ ^२ वि॰ आम के रस के रंग का ।