प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अमीरी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ अमीर + ई (प्रत्य॰)]

१. धनाढयता । दौलतमंदी । उ॰— जो सुख पावा नाम भजन में सो सुख नाहिं अमीरी में ।— कबीर॰ श॰, पृ॰ ७० ।

२. उदारता ।

अमीरी ^२ वि॰ अमीर का सा । अमीरों के योग्य । जैसे, अमीरी ठाठा