अमा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अमा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. अमावस्या ।
२. अमावस्या की कला । स्कंदपुराण के अनुसार चंद्रमा की सोलहवीं कला जिसका क्षय और उदय नहीं हौता ।
३. घर ।
४. मर्त्यलोक । इहलोक ।
५. चौपयौं की आँख पर की बतौरी जो अशुम समझी जाती है ।
अमा ^२ वि॰ मापरहित । अमाप [को॰] ।
६. शुक्ल पक्ष की पंद्रहवीं रात ।