(संज्ञा, पुलिंग) उभरना, वृद्धि, विकास, लगातार उन्नति, कल्याण, मनचाहा लाभ आदि। पुरुषवाचक- किसी व्यक्ति का नाम।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभ्युदय संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ अभ्युदित, आन्युदयिक]

१. सुर्य आदि ग्रहों का उदय ।

२. प्रादुर्माव । उत्पत्ति ।

३. इष्टलाम । मनो- रथ की सिद्धि ।

४. विवाह आदि शुभ अवसर ।

५. वृद्धि । बढ़ती । उन्नति । तरक्की ।

६. अस्तित्व में आना आविर्भूत होना [को॰] ।

७. घर में संतान के जन्म लेने पर किय़ा जानेवाला नांदिमुख श्राद्ध ।[को॰] ।