अभिहित
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अभिहित वि॰ [सं॰]
१. उक्त । कथित । कहा हुआ ।
२. संबद्ध । युक्त । बद्ध [को॰] ।
संज्ञा
किसी का नाम या शब्द (पुलिंग) मौखिक रूप से की गयी संधि (स्त्रीलिंग)
विशेषण
कहा हुआ, सीधे-सीधे बोध कराया हुआ, उल्लेख किया हुआ।