प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभिसंधि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अभिसंन्धि]

१. प्रतारणा । वंचना । धोखा । उ॰— भरत में अभिसंधि का हो गंध, तो मुझे निज राम की सौगंध । — साकेत, पृ॰ १८७ ।

२. चुपचाप कोई काम करने की कई आदमियों की सलाह कुचक्र । षडयंत्र । उ॰— तक्षशिलाधीश की भी उसमें अधिसंधि है । — चंद्र॰, पृ॰ ७५ ।

३. विशेष समझोता या संधि ।

४. लक्ष्य । उद्देश्य ।

५. अंतर्ग- मित या सन्निहित अर्थ । अभिप्राय । राय ।

६. जोड़ । योग ।

७. घोषणा । वादा ।