प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभिषिक्त वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ अभिषिक्ता]

१. जिसका अभिषेक हुआ हो । जिसके ऊपर जल आदि छिडका गया हो । जो जल आदि से नहलाया गया हो ।

२. बाधाशांति के लिये जिसपर मंत्र पढ़कर दूर्वा और कुश से पानी छिडका गया हो ।

३. जिसपर विधिपूर्वक जल छिड़ककर किसी अधिकार का भार दिया गया हो । राजपद पर निर्वाचित ।