हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभिरुचि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] अत्यंत रुचि । चाह । पसंद । प्रवृत्ति । उ॰— संतान स्नेह और आत्मसुख की अभिरूचि संमति देती है कि इस काम सै हमको भी सहायता मिलेगी ।— श्रीनिवास ग्र॰, पृ॰ १९३ ।

२. प्रसिद्धि की चाह । महत्वाकांक्षा (को॰) ।