प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभिभावक वि॰ [सं॰]

१. अभिभूत वा पराजित करनेवाला । तिरस्कार करनेवाला ।

२. जड़ अर्थत् स्तंभित कर देनेवाला ।

३. वशीभूत करनेवला । दबाव में लानेबाला ।

४. रक्षक । सर- परस्त । उ॰—अभिभावक अब वही हमारे रखते स्नेह सहित मुझको । — प्रेम॰, पृ॰ १६ ।

५. आक्रमण करनेवाला (को॰) ।