प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभिधा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] शब्द की तीन शक्तियों में से एक । शब्द के वाच्यार्थ को व्यक्त करने की शक्ति । शब्दों के उस अभिप्राय को प्रकट करने की शक्ति जिससे् यौगिक या व्युत्पत्तिलभ्य अर्थ सीधे निकलता हो । मुख्यार्थ ।

२. शब्द या ध्वनि ।

३. नाम (को॰) ।