अभिजन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अभिजन संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. कुल । वंश ।
२. परिवार ।
३. जन्मभूमि । वह स्थान जहाँ अपना तथा पिता, पितामह आदि का जन्म हुआ हो ।
४. वह जो घर में सबसे बड़ा हो । घर का अगुप्रा । कुल में श्रेष्ठ व्यक्ति ।
५. ख्याति । कीर्ति ।
६. परिजन ।