प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभि उप॰ [सं॰] एक उपसर्ग जो शब्दों लगकर उनमें इन अर्थों की विशेषता उत्पन्न करता है—

१. सामने । जैसे; अभ्युत्थान । अभ्यागत ।

२. बुरा । जैसे; अभियुक्त ।

३. अधिक । जैसे; अभिलाषा ।

४. समीप । जैसे; अभिसारिका ।

५. बारंबार, अच्छी तरह । जैसे; अभ्यास ।

६. दूर । जैसे; अभिहरण ।

७. ऊपर । जैसे; अभ्युदय ।