अबोध
अबोध का अर्थ होता है नादान। किसी विषय पर किसी की अनभिज्ञता को दर्शाने के लिए भी इस शब्द का उपयोग किया जाता है।
उदाहरण
- शिशु एवं मूक पशु दोनों ही अबोध होते हैं।
मूल
- अबोध संस्कृत मूल का शब्द है। 'बोध' शब्द में 'अ' उपसर्ग लगाकर यह शब्द बनता है, बोध का अर्थ होता है ज्ञान तथा अ से बनता है नहीं होना।
अन्य अर्थ
- मासूम
- नासमझ
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अबोध ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] अज्ञान । मूर्खता ।
अबोध ^२ वि॰ अनजान । नादान । अज्ञानी । मूर्ख । उ॰—तुम अति अबोध, अपनी अपूर्णता को न स्वयं तुम संमझ सके ।—कामा- यानी, पृ॰१६३ । यौ. —अबोधगम्य= जो समझ में न आ सके ।