अबे
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अबे अव्य़॰[सं॰ अयि;पु॰ हिं अबे] अरे । हे । इस संबोधन का प्रयोग बड़े लोग अपने बहुत छोटे वा नीच के लिये करते हैं । जैसे—अबे, सुनता नहीं हैं, इतनी देर से पुकार रही हैं । (शब्द॰) मुहा.—अबे तबे करना=निरादर करना । निरादरसूचक वाक्य बोलना । कच्ची पक्की बोलना ।