हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अप्रसन्न ^१ वि॰ [सं॰ ] जो प्रसन्न न हो । असंतुष्ट । नाराज ।

२. खिन्न । दु:खी । उदास । विरक्त ।

३. पंकिल । कीचड़ से युक्त ।

अप्रसन्न ^२ संज्ञा पुं॰ ब्याई हुई गाय का सात दिन के बाद दूध ।