अपील
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अपील ^१ पु † वि॰ [हिं॰ अपेल] अटल । अडिग । उ॰ —गुरू धाम कंजा, मनी मैल मंजा । धनू तोड भंजा, सो लीलं अपीलं ।— घट॰, पृ॰ ३८५ ।
अपील ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ एपील]
१. निवेदन । विचारार्थ प्रार्थना ।
२. पूनर्विचारार्थ । प्रार्थना । माताहत अदालत के फैसले के विरूद्ध उँची अदालत में फिर विचार करने के लिये अभियोग उपस्थित करना ।
३. वह प्रार्थनापत्र जो किसी अदालत के फैसले को बदलने वा रद्द कराने के लिये उससे ऊँची अदालत मे दिया जाय । क्रि॰ प्र॰ —करना । होना । यौ॰.—अपोलअदालत=जहाँ मुकदमों की निगरानी या पुनर्वि— चार हो ।