प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अपरा ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. अध्यात्म वा ब्रह्मविद्या के अतिरिक्त अन्य विद्या । लौकिक विद्या । पदार्थ विद्या ।

२. पश्चिम दिशा ।

३. एकादशी जो ज्येष्ठ के कृष्ण पक्ष में होती है ।

अपरा ^२ वि॰ स्त्री॰ दूसरी ।