प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अपक्व वि॰ [सं॰]

१. बिना पका हुआ । कच्चा । उ॰—फल अपक्व जो वृक्ष ते तोर लेत नर कोय । फल को रस पावै नहीं, नास बीज को होय ।—श्रीनिवास ग्रं॰, पृ॰ २०१ ।

२. अनभ्यस्त । असिद्ध । अनुभवहीन । यौ.—अपक्वबुद्धि ।