विशेषण

अन्य (anya)

  1. और कोईदूसराभिन्न
  2. ग़ैरपराया

उदाहरण –

  1. असुर सुर नाग नर यक्ष गंधर्व खग रजनिचर सिद्ध ये चापि अन्ये। – तुलसी ग्रं॰, पृ॰ ४८७ ।

यौगिक –

  1. अन्यजात
  2. अन्यमनस्क
  3. अन्यान्य
  4. अन्योन्य

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अन्य वि॰ [सं॰] दूसरा । और कोई । भिन्न । गैर । पराया । उ॰—असुर सुर नाग नर यक्ष गंधर्व खग रजनिचर सिद्ध ये चापि अन्ये । —तुलसी ग्रं॰, पृ॰ ४८७ । यौ.—अन्यजात । अन्यमनस्क । अन्यान्य । अन्योन्य ।