अन्धकार
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अंधकार संज्ञा पुं॰ [सं॰ अन्धकार]
१. अँधेरा । विशेष—महा अंधकार को अंधममस, सर्वव्यापी वा चारों ओर के अंधकार को संतमस और थओड़े अंधकार को अवतमस कहते हैं ।
२. अज्ञान । मोह ।
३. उदासी । कांतिहीनता । जैसे—उसके चेहरे पर अंधकार छाया है (शब्द॰) ।